संदीप शर्मा,विदिशा/शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम जारी है। इस बीच प्रदेश के विदिशा जिले में अतिक्रमण विरोध मुहिम चलाई गई। रविवार को नगरपालिका की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 13 गुमठी, 65 हाथगाड़ी, सब्जी दुकान और अस्थाई तौर पर किए गए 18 अतिक्रमण हटाया। इधर छिंदवाड़ा जिले में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे की इस कार्रवाई से 70 परिवार भरी ठंड में सड़क पर आ गए हैं, उनका आरोप है कि विस्थापन के लिए कोई प्रयास नहीं हुए।
विदिशा में नगर पालिका के अमले ने सख्ती से की कार्रवाई
विदिशा में सड़क किनारे अवैध रूप से रखे हाथ ठेले और गुमठियां जब्त की गई। अतिक्रमण विरोध दस्ता प्रभारी अशोक राय और उनकी टीम ने लगभग 3 घंटे सख्ती से अभियान चलाया गया। 2 घंटे मुनादी कराकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। इसके बाद दस्ते ने 2 घंटे ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 13 गुमठी, 65 हाथगाड़ी, सब्जी दुकान और अस्थाई तौर पर किए गए 18 अतिक्रमण हटाकर रास्ता चौड़ा किया गया।
मुनादी कराकर 18 मजदूरों की मदद से कार्रवाई की गई। अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी अशोक राय ने बताया कि पीतलमिल चौराहे पर मंदिर के पास कई वर्षों से अतिक्रमण के कारण नाला बंद था। जिसे खुलवाया गया है।
छिंदवाड़ा में रेलवे की जमीन से हटाया अतिक्रमण, 70 परिवार बेघर
छिंदवाड़ा के परासिया में विगत कई वर्षों से खिरसाडोह क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था। जिस को हटाने के लिए रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को 2 साल से नोटिस दिया था। आज रविवार को रेलवे विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से करीब 70 अतिक्रमणकारियों के घरों को ध्वस्त कर दिया।
रेलवे की इस कार्रवाई से 70 परिवार भरी ठंड में सड़क पर आ गए हैं। उनका कहना है कि हमें अभी तक नियमानुसार दूसरी जगह आवंटित नहीं हुई है और बिना विस्थापन किए हमें इस तरह से हटाना गलत है। अपनी विस्थापन की मांग को लेकर पीड़ितों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
आर्यन मर्डर केस: आरोपी के स्कूल में चला ‘मामा का बुलडोजर’, 5 साथियों के साथ दिया था वारदात को अंजाम
वहीं रेलवे के अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द रेलवे के दूसरा ट्रैक का कार्य होगा। इसलिए रेलवे ने अपनी जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक