अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय वन सेवा (IFS) के 16 अधिकारियों का तबादला हुआ है. पदमाप्रिया बालाकृष्णन को वन विहार नेशनल पार्क का संचालक बनाया गया है. OSD अतुल कुमार मिश्रा को विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. लंबे समय से अधिकारियों के तबादले अटके हुए थे.

देखिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

महेन्द्र सिंह धाकड़, एपीसीसीएफ प्रशासन-दो- एपीसीसीएफ कैंपा

बीएस अन्न्गिेरी, संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व- एपीसीसीएफ सूचना प्रौद्योगिकी

हरिशंकर मोहंता, पदेन वन संरक्षक इंदौर वृत्त – एपीसीसीएफ प्रशासन-दो

एचसी गुप्ता, संचालक वन विहार नेशनल पार्क – सीसीएफ वन मुख्यालय

राजीव कुमार मिश्रा, सीसीएफ कार्य आयोजना शहडोल – संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया

अनिल कुमार सिंह, सीसीएफ कार्य आयोजना बैतूल – सीसीएफ सागर वृत्त

अमित कुमार दुबे, सीसीएफ सागर वृत्त – संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी

पीजी फुलझेले, सीसीएफ कार्य आयोजना इंदौर – सीसीएफ बैतूल वृत्त

राखी नंदा, वनसंरक्षक कार्य आयोजना छतरपुर – वनसंरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त भोपाल

राजेश कुमार खरे, वनसंरक्षक कार्य आयोजना छिंदवाड़ा – वनसंरक्षक भोपाल वृत्त

अनुराग कुमार, वनमंडल अधिकारी छतरपुर (सामान्य) – उप वन संरक्षक/ओएसडी शासन

डीएस डोडवे, वनमंडल अधिकारी रतलाम (सामान्य) – वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर (सामान्य)

वेनी प्रसाद दौतानिया, वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर (सामान्य) – वनमंडल अधिकारी छतरपुर (सामान्य)

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus