रवि रायकवार,दतिया/कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. दतिया (Datia) जिले के इंदरगढ़ थाना के लक्ष्मणपुरा ग्राम में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. घर के लोग सो रहे थे, उसी दौरान चोर तिजोरी ही उठा ले गए. पीड़ित कल्लू यादव के अनुसार तिजोरी में 17-18 लाख नगदी, सोने-चांदी के जेवरात (Jewellery) सहित करीब एक करोड़ (theft of one crore) का माल था. भाजपा नेता राममिलन यादव ने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि चोरी की इतनी बड़ी घटना चिंता का विषय है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ग्वालियर में पुलिस गिरफ्त में आया शातिर चोर गिरोह
ग्वालियर (Gwalior) की कंपू थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह (thief) का पर्दाफाश किया है, जो अपनी जरूरत के हिसाब से शहर में आकर सामान चुराया करता था. खास बात यह है कि चोरी करने से पहले यह अपनी स्पोर्ट बाइक से जगह पर रैकी करते थे, फिर अपने ही ट्रैक्टर से चोरी करने पहुंचते थे. इस पूरे चोर गिरोह में चार सदस्य हैं और यह सभी आपस में सगे भाई हैं. फिलहाल इनमें से दो चोर भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी किया गया पानी का टैंकर और स्पोर्ट बाइक बरामद की गई है.
जरूरत के हिसाब से करते थे चोरी
दरअसल बीते 2 महीने पहले कंपू थाना इलाके के महादजी नगर से एक पानी का टैंकर चोरी किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर की तलाश शुरू की तो मुखबिर से सूचना मिली कि पास ही जिले के अमरोल गांव में चार भाइयों का एक चोर गिरोह है, जो अपनी जरूरत के हिसाब से पहले शहर में आकर बाइक से रैकी करता है और फिर मौका देख कर शहर से उस सामान को चुरा कर ले जाता है. इस बार भी वह ट्रैक्टर पर सवार होकर पानी के टैंकर को चुरा कर ले गए हैं.
4 सगे भाइयों में से 2 गिरफ्तार
फिर क्या था मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चार भाइयों में से 2 चोर भाइयों रब्बे रावत और जीतू रावत को पकड़ लिया. पुलिस ने उनसे चोरी गया पानी का टैंकर के साथ वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर और अपाचे बाइक भी बरामद किया है. उनके दो भाइयों की तलाश शुरू कर दी है. खास बात यह है कि पानी का टैंकर चुराने के पीछे भी पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके घर पानी की समस्या रहती थी, तो टैंकर की जरूरत होती थी. जिसके चलते ही उन्होंने चोरी की बारदात को अंजाम दिया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक