हेमंत शर्मा,इंदौर/हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सिमरोल थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के सामने दो बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है. इस हादसे में एक यात्री की मौत और 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इधर खरगोन में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 10 से अधिक बच्चों को चोटें आई हैं. घायलों का सेल्दा के प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज जारी है.

नहीं थम रहा रफ्तार का कहर

मध्यप्रदेश के इंदौर में बसों की तेज रफ्तार पर प्रशासन और आरटीओ विभाग का कंट्रोलिंग नहीं है. जिस कारण लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही हैं. आज से ठीक 6 महीने पहले खंडवा की तरफ से आ रही बस 50 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हुई थी. पूरा मामला सामने आने के बाद आरटीओ कमिश्नर और इंदौर कलेक्टर ने बैठक कर तेज रफ्तार के ऊपर कंट्रोलिंग की बात कही थी, लेकिन बावजूद इसके बस चालक अपनी तेज रफ्तार से बाज नहीं आ रहे हैं.

बड़ा हादसाः नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा में डूबा खिलाड़ी, राष्ट्रीय कैनो सलालम स्पर्धा में भाग लेने आया दिल्ली से, सर्चिंग जारी

दो बसों की जोरदार भिड़ंत

गुरुवार को इंदौर और खंडवा की ओर से आ रही दो बसें सिमरोल के बाय ग्राम में आमने-सामने टकरा गए. जिसमें 25 लोग घायल हुए हैं और 6 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचकर घायलों को उचित इलाज की व्यवस्था कराने में जुटे हुए हैं. लगातार बस संचालकों को स्पीड पर कंट्रोल रखने की हिदायत देने के बावजूद बस संचालकों का ड्राइवर पर कंट्रोल नहीं है. सिमरोल पुलिस ने बस एक्सीडेंट मामले की जांच शुरू कर दी है.

बस एक्सीडेंट मामले में घायलों को देखने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट एमवायएच हॉस्पिटल पहुंचे है. घटना को दुखद बताया है. घायलों के उपचार की उत्तम व्यवस्था करेंगे. पूरे मामले की जांच कराएंगे. अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

सिमरोल बस हादसे में एक घायल यात्री की मौत हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बस एक्सीडेंट को लेकर ट्वीट किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट में लिखा है कि घटना दुखद है. दिवंगत आत्मा को भगवान अपने चरणों में स्थान प्रदान करें.

लव जिहाद पर कड़े नियम: दूसरे धर्म में शादी/निकाह से पहले करवाना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, वरना होगी कार्रवाई- गृहमंत्री नरोत्तम

खरगोन में स्कूली बस पलटी

इधर खरगोन जिले में स्कूल बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. जिनको सेल्दा के प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक बस सुबह घर से बच्चों को लेकर कान्हापुर स्कूल की ओर निकली थी. तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना लगने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus