रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नर्मदा नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इधर घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया और शादी वाले घर की खुशियां अचानक से मातम में बदल गई। 

इनामी हथियार तस्कर गिरफ्तार: आरोपी के पास से 6 पिस्टल और कारतूस जब्त, बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज 

मिली जानकारी के अनुसार घटना धार के ग्राम खलघाट की है, जहां नर्मदा नदी में नहाने के दौरान दोनों बच्चे डूब गए। इसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि खलघाट के पास ही ग्राम शाला में दोनों बच्चे शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। 

दूल्हे की शक्ल पसंद नहीं आई तो दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, मंडप से बैरंग लौटी बारात  

मातम में बदलीं शादी खुशियां 

मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय मृतक आशीष माचलपुर का है, जबकि 14 वर्षीय मृतक गौरव मंडलेश्वर का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और गोताखोर मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला गया और धामनोद के अस्पताल पहुंचाया गया।  जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।  इधर इस घटना से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई, हर तरफ चीख-पुकार मची रही। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H