कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस विभाग ने दो आरक्षकों बर्खास्त (2 constables dismissed in Gwalior) किया है. यूनिवर्सिटी थाने में तैनात कानून के रखवाले एक सिपाही आकाश धाकड़ को गांजा तस्करी (Ganja Smuggling,) के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिस पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. जबकि नव आरक्षक राजेश सिंह गुर्जर को भर्ती के दौरान चरित्र सत्यापन में झूठा शपथ पत्र देने पर बर्खास्त किया गया है. एसएसपी अमित सांघी (SSP Amit Sanghi) ने यह एक्शन लिया है.

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! मध्य प्रदेश में होली के त्योहार पर चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

गांजा तस्कर सिपाही बर्खास्त

ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाने में तैनात सिपाही आकाश धाकड़ (Constable Akash Dhakad) को गांजा तस्करी में पकड़ा गया था. सिपाही आकाश 20 फरवरी की रात कार में दतिया से गांजा लेकर ग्वालियर आ रहा था. सिंध नदी पुल पर नाकेबंदी में क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा. सिपाही पर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज हुआ है. कोर्ट ने सिपाही आकाश को 6 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है. पारिवारिक काम के बहाने छुट्टी लेकर गांजा तस्करी कर रहा था. अब जांच के बाद एसएसपी अमित सांघी ने सिपाही को बर्खास्त कर दिया है.

सिपाही आकाश धाकड़

MP Breaking: दमोह में महिला पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ग्वालियर में गांजा तस्करी के आरोप में सिपाही गिरफ्तार

नव आरक्षक राजेश सिंह गुर्जर बर्खास्त

एसएसपी अमित सांघी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नव आरक्षक राजेश (new constable rajesh) को बर्खास्त किया है. 6 दिसंबर 2022 को राजेश ने पुलिस भर्ती में गलत जानकारी दिया था. चरित्र सत्यापन में झूठा शपथ पत्र पेश किया था. नव आरक्षक जांच में शराब तस्करी का आरोपी निकला. भर्ती से पहले नव आरक्षक पर शराब तस्करी के मामले दर्ज थे. मुरैना सिविल लाइन थाने में आरोपी पर आबकारी एक्ट के तीन मामले दर्ज़ हैं. राजेश मुरैना के पुरा गांव का रहने वाला है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus