मनोज उपाध्याय, मुरैना/हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के मुरैना में स्कूल पढ़ने गई दो मासूम छात्राओं की नहर में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। इधर खरगोन जिले में नर्मदा नदी में डूबे दिल्ली के कैनो सलालम खिलाड़ी की चौथे दिन शव मिल गया है।

नहर में डूबी स्कूली छात्राएं

मुरैना में स्कूल पढ़ने गई दो मासूम छात्रा नहर में डूब गई। घटना की सूचना के 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर छात्राओं का शव बाहर निकाला। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरैना गांव का पुरा की है।

MP Road Accident: तीन अलग-अलग सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 4 की दर्दनाक मौत, दर्जनभर लोग घायल

दोनों ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीसरी की छात्राएं है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल समय में छात्राएं कक्षा से कैसे बाहर निकल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नर्मदा नदी में डूबे दिल्ली के कैनो सलालम खिलाड़ी की लाश बरामद

खरगोन में नर्मदा नदी में डूबे दिल्ली के कैनो सलालम खिलाड़ी कनिष्क पासवान की लाश बरामद हुई है। तीन दिन पहले महेश्वर स्थित नर्मदा नदी के सहस्र धारा ट्रेक में नहाने के दौरान कनिष्क पासवान डूब गया था। जिसके बाद एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम लगातार तीन दिनों से नर्मदा नदी में सर्चिंग कर रही थी। वहीं शनिवार को उसकी लाश मिली।

बता दें कि खेलो इंडिया और एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत दसवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर से महेश्वर में होने जा रहा है। इसमें भाग लेने देशभर से खिलाड़ी आए है। दिल्ली का 17 वर्षीय खिलाड़ी कनिष्क पासवान भी इसमें भाग ले रहा था।

एसआई के चचेरे भाई ने खुद को मारी गोली: तीन मंजिला इमारत में लहूलुहान मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

वह दोपहर में नर्मदा नदी की सहस्त्रधारा की तरफ गया था। नदी में गिरने के कारण उसे चोट लगी और वह पानी में बह गया। देर रात तक उसका पता नहीं चला। वहीं शनिवार को उसकी लाश मिली। पुलिस लाश बरामद करने के बाद पीएम के लिए कसरावद लेकर पहुंची।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus