मध्य प्रदेश में आज शनिवार के दिन पुलिस और SST टीम ने बड़ी करवाई करते हुए लाखों का सामान बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान दो जिलों से लाखों के गहने और कैश बरामद किया गया है। मुरैना जिले में 2 जगहों पर पुलिस ने चांदी की पायल, बिछिया और कैश साढ़े चार लाख रुपए बरामद किये गए हैं। वहीं अनूपपुर जिले में SST टीम ने 2 लाख नगद समेत जेवरात बरामद किये हैं। सभी को चुनाव के लिए बांटने ले जाया जा रहा था। 

 चुनाव में बांटने ले जा रहे थे 3 क्विंटल से अधिक चांदी  

मनोज उपाध्याय,मुरैना। जिले में आज चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान पुलिस और SST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के चांदी की पायल और बिछिया को बरामद किया है। दरअसल चांदी की पायल बिछिया और माला को आगरा से इंदौर बस में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सराय छोला थाना इलाके के चंबल नदी राजघाट पर पुलिस की टीम ने गाड़ी को रोककर सामानों की तलाशी ली जिसमें ये सामान जब्त हुए हैं। आरोपियों के पास से 3 क्विंटल 40 किलो चांदी जब्त की गई है। चांदी को चुनाव में बांटने के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

गाड़ी में जा रहे युवक के पास साढ़े चार लाख पकड़ाए  

मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश में आचार संहिता के दौरान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने गाड़ी में लेकर जा रहे युवक के पास से साढ़े चार लाख रुपए जब्त किये हैं। आरोपी युवक गाड़ी में रखकर पैसे ले जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद युवक की पहचान कर पुलिस ने उसे रोका और उसके पास से 4 लाख 50 हजार नकद बरामद किया। पुलिस को आशंका है कि युवक यह पैसे चुनाव में किसी प्रत्याशी को देने जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए हैं और युवक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 

2 लाख कैश समेत आभूषण बरामद

न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जांच चौकियां बनाई गई है। जहां अवैध गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है। इसी दौरान अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेक पोस्ट पर दो लाख तीन हजार पचास रूपए एवं सोना चांदी के जेवरात जब्त किए हैं ।

 आचार संहिता लगने पर जिला अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ की बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाया गया हैं।  पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा लगातार 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक दीपचन्द बर्मन,प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, आरक्षक मोहित राणा, आरक्षक दुर्गेश सिन्द्राम एवं स्टेटिक सर्विलेंस टीम प्रभारी रामनिवास साकेत, जनपद पंचायत समन्वयक अधिकारी पुष्पराजगढ़ राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर मार्ग के बीच लांघाटोला चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे। 

चेकिंग के दौरान पिकअप क्रमांक MP 20 GA 3978 से जा रहे अनूपपुर निवासी रामानुज द्विवेदी से दस्तावेज पेश न करने पर दो लाख तीन हजार पचास रुपए जब्त कर कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान ही एक मोटर सायकल क्रमांक MP 65 MB 3332 से जा रहे पुष्कर सोनी से दस्तावेज पेश न करने पर 846.486 ग्राम चांदी एवं 0.40 मिग्रा. सोना जिसकी अनुमानित कीमत 62 हजार 480 रुपए बताई जा रही है, को जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus