भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 396 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. एक मरीज की मौत हुई है. आज रिकॉर्ड 682 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किये गए. एक्टिव केसों की संख्या में 3 हजार 335 है. इंदौर में 2278 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबलपुर जिले में 710 नए संक्रमित मिले हैं. सागर जिले में 106 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.

MP की दुर्गाबाई व्याम को पद्मश्री: पढ़ी-लिखी नहीं लेकिन जर्मनी में हैं स्टूडेंट्स, पति ने कहानियां सुनाई और दुर्गाबाई ने चित्रों में उकेर दीं

अनूपपुर में बुधवार को 43 कोरोना मरीज मिले और एक्टिव केस 380 पहुंच गई है. खंडवा में 73 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 520 है. शहडोल जिले में 98 नए कोरोना मरीज मिले है. जिले में कुल 1144 एक्टिव केस है. खरगोन जिले में 293 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.

MP में हर साल कलाकारों का होगा सम्मेलन: CM शिवराज बोले- लोककला को प्रोत्साहित करने में पीछे नहीं रहेगा मप्र, विजेता दलों को किया गया पुरस्कृत

दमोह जिले में आज कोरोना के 51 नए मरीज सामले आए है. छिंदवाड़ा में आज 86 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं. इन्हें मिलाकर जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 564 हो गई है. आज स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 102 है.

भू-माफिया को मिला गौरव अलंकरण समारोह सम्मान, कलेक्टर नहीं बता पाए क्यों किया सम्मानित, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus