रायसेन/बालाघाट/बड़वानी। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 52 परियों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए 24 जुआरी को गिरफ्तार किया है। यह जुआ प्रधान आरक्षक के सरकारी आवास पर खेला जा रहा था। इधर बालाघाट में एक अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के मुख्य 2 आरोपी, 1 कबाड़ी सहित 10 आरोपी को अरेस्ट कर 14 बाइक बरामद की गई। वहीं बड़वानी में चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रधान आरक्षक के घर जुआ खेलते 24 लोग गिरफ्तार, 6 फोर व्हीलर गाड़ियां जब्त

अंकित तिवारी, बरेली (रायसेन)। जिले की बरेली पुलिस ने एक प्रधान आरक्षक के सरकारी आवास में खेले जा रहे पांच लाख से अधिक का जुआ पकड़ा। इस दौरान मौके से 24 जुआरियों को गिरफ्तार करने के साथ ही छह फोर व्हीलर गाड़ियां भी जब्त की गई।

मौके से पांच लाख नब्बे हजार रुपये और तास की गड्डियां भी जब्त की गई है। पुलिस लाइन में चल रहे जुएं में भोपाल, पिपरिया सहित बरेली के जुआरी जुआ खेल रहे थे। जुआ प्रधान आरक्षक अमोल बोरकर के पुलिस लाइन स्थित सरकारी घर मे चल रहा था। पुलिस ने मौके से 24 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा छह फोर व्हीलर गाडियां भी जब्त की है। वहीं प्रधान आरक्षक अमोल बोरकर को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने निलंबित कर दिया है।

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के मुख्य आरोपी समेत 10 गिरफ्तार, 14 मोटरसाइकिल बरामद

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के आदिवासी क्षेत्र बैहर अंतर्गत मोटर साइकिल की चोरी मामले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य 2 आरोपी, 1 कबाड़ी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 11 लाख 20 हजार रुपये की कीमती 14 बाइक बरामद की गई। मुख्य आरोपी पार्थ ठाकुर के पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया। जो इस कट्टे के माध्यम से डरा धमकाकर मौके से फरार हो जाते थे।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की घटना को लेकर टीम बनाकर कार्रवाई की गई। जिसमें मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी पार्थ ठाकुर और ओम यादव बैहर को अवैध हथियार देशी कट्टा और मोटर साइकिल की चोरी में अभिरक्षा में लिया गया। जिसके बाद पूछताछ की गई तो आरोपियों ने आसपास के थाना क्षेत्रों के अलावा सीमावर्ती जिला मंडला, नैनपुर और छत्तीसगढ़ के जिलों से सुने स्थान से मोटर साइकिल की चोरी किये जाने का खुलासा किया। जिसमें एक कबाड़ी प्रदीप भाटिया का नाम भी सामने आया।

एसपी ने बताया कि मामले में आरोपी पार्थ ठाकुर, ओम यादव के अलावा कबाड़ी प्रदीप भाटिया तीनों निवासी बैहर और खरीदी करने वाले 7 लोग सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी को पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जा रहा है। जिससे और भी घटनाक्रम का खुलासा होने की संभावना है।

बाइक चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

समीर शेख, बड़वानी। शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरियों के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। नवागत थाना प्रभारी विकास कपीस के अनुसार जिला मुख्यालय में पिछले दिनों अलग-अलग स्थानों से 3 मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 3 लोगों, आकाश पिता कालु सोलंकी जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी मुम्मई माता मंदीर बड़वानी, करण पिता कालु सोलंकी जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी मुम्मई माता मंदीर के पास बडवानी और महेश पिता छगनसिंह जाति बारेला उम्र 19 साल निवासी ग्राम पखालिया को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया।

जब तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो जिला मुख्यालय पर अलग अलग जगहों से मोटर साइकिल चोरी कबूल की। पुलिस चोरी की तीनों मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जंहा से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus