उमेश यादव, सागर। ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बड़ी खबर है। एमपीपीएससी ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई काउंटर पिटीशन को वापस ले लिया है। MPPSC ने माफी मांगते हुए काउंटर पिटीशन वापस ली। अब जल्द ही नई पिटीशन दाखिल करेगा। यह पूरा मामला साल 2019 में चयनित ओबीसी अभ्यर्थीयो की ओर से 27 % आरक्षण की मांग से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, 19 अगस्त 2025 को एमपीपीएससी ने अभ्यर्थियों की मांग को अनुचित ठहराते हुए याचिका खारिज करने मांग करते हुए काउंटर पिटीशन लगाई थी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में MPPSC ने माफी मांगते हुए काउंटर पिटीशन वापस ले ली। MPPSC जल्दी ही नई पिटीशन दाखिल करेगा। जिसके बाद 27 फीसदी आरक्षण का मामला निपटने के आसार बने है।

ये भी पढ़ें: MP OBC Aarakshan Issue: सरकार के गंभीर प्रयासों से ओबीसी आरक्षण की जगी आस, पिटीशन पर अब रोज सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

ओबीसी मामलों की पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने यह जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी रिजर्वेशन के मामले में एक नया इम्प्रूवमेंट हुआ है। 19 अगस्त 25 को एमपीपीएससी ने एक काउंटर पिटीशन दाखिल की थी। जिसमें अभ्यर्थी की मांग को अनुचित ठहराते हुए याचिका खारिज करने की मांग की थी। आज सुप्रीम कोर्ट में MPPSC ने माफी मांगते हुए कहा कि गलती से काउंटर पिटीशन दाखिल हो गई थी, जिसे वापस लेने के लिए आवेदन लगाया है।

ये भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण को लेकर 28 को सर्वदलीय बैठक: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार पर लगाए ये आरोप

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

इधर, एमपी में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार ने 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सभी दलों के सुझावों के आधार पर 27 फीसद रिजर्वेशन पर सरकार अपना स्पष्ट रुख तय करेगी, ताकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रगति रिपोर्ट पेश की जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H