मध्यप्रदेश के तीन अलग अलग जिले आगर मालवा, खंडवा और छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल है जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है।

मनीष मारू आगर मालवा। मामा के दाह संस्कार में शामिल होने भीलवाड़ा राजस्थान अपनी पत्नी के साथ जा रहे पति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका जिला अस्पताल उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना शुक्रवार सुबह आगर सुसनेर मार्ग आमला के समीप हुई।

पीरुलाल पिता मांगीलाल रावल 60 साल निवासी पवासा मक्सी रोड उज्जैन अपनी पत्नी कृष्णा 50 साल के साथ राजस्थान मामा के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था, तभी बाइक को अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण पीरुलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गई। एएसआई एमए खान ने बताया की मृतक अपने गांव से रात करीब 3 बजे बाइक से निकला और करीब सुबह 5:30 बजे के आसपास यह घटना घटित हुई है।

बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रक ने मारी टक्कर

इमरान खान, खंडवा। जिले के ओंकारेश्वर के मोर्टक्का रोड स्थित राधास्वामी सत्संग के पास बाइक सवार पिता पुत्र को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमे प्रेमलाल मराठा निवासी इनपुल पुनर्वास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा संदीप घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट की सूचना पर मोर्टक्का चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा कि मृतक प्रेमलाल एनएचडीसी में खाना बनाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के चौरई के समीप समस वाड़ा में कल देर शाम दो कारों की सीधी भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए है। बताया जाता है कि परासिया के जिंदा निवासी शिव कुमार का परिवार गुरुवार शाम को कार से बनारस जा रहा था तभी समस वाड़ा के समीप जबलपुर से आ रही दूसरी कार से सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में शिव कुमार की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल है। वहीं दूसरी कार के सवारों को भी चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus