इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा के पंधाना स्थित ग्राम आरूद में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक खेत में अरबी की फसल निकाल रहे थे. उसी दौरान अचानक हवा आंधी के साथ रिमझिम बारिश होना शुरू हो गई. बारिश शुरू होने के बाद अचानक बिजली कड़कने लगी और खेत में जा गिरी. जिसकी चपेट में आने से एक खेत मालिक सहित दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. इधर बुरहानपुर में भी बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है.

MP: भू-माफिया ज्योति गोयल एयरपोर्ट से गिरफ्तार, भिंड पुलिस की दतिया में बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल, बुरहानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पंधाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और मिथकों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है. मृतकों का नाम अखिलेश पिता इसराम जाति भील 35 साल निवासी हीरापुरा खुर्द, दूसरे का नाम प्रदूम्य जाति भील निवासी बांदरला और तीसरे का नाम केवलराम पिता जीवन 40 साल जाति कुनबी निवासी आरूद है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

शादी से पहले ही फरार हुई दुल्हन: बैंड बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, तो गायब मिले परिजन और दुल्हन

मोशिम ताड़वी,बुरहानपुर। बुरहानपुर के बाकडी में आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को नेपानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक बालक को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घायलों के हाल-चाल जानने मौके पर पुलिस पहुंची हुई है. घटना नेपानगर के बाकडी के ढांडा फालिया की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus