कपिल मिश्रा,शिवपुरी/ आषुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में 2 लोगों की मौत (Death) हो गई और 2 लोग घायल (injured) हैं। पहली घटना शिवपुरी (Shivpuri) जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र की है, जहां मुरूम खदान धंसने (muroom mine collapse) से तीन लोग दब गए। जिसमें एक की मौत हो गई और 2 घायल हैं। वहीं दूसरी घटना रीवा (Rewa) जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र के सौर गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
मुरूम खोदते समय मिट्टी धंसने से एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के पुराने दिनारा गांव के पास गुरुवार शाम मुरम खोदते समय मुरूम धंसने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक रामराजा पुत्र प्रीतम आदिवासी उम्र 30 साल निवासी बदरखा अपने साथी कमल सिंह और ट्रैक्टर चालक विनोद लोधी के साथ पुराने दिनारा के पास स्थित तालाब के पास मुरूम खोदने गया था। तभी खुदाई करते समय अचानक मुरूम धसक गई। इस हादसे में रामराजा आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दोनों साथियों को चोटें आई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सौर गांव निवासी एक व्यक्ति कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सौर गांव निवासी भीमसेन यादव उम्र 55 वर्ष की आज सड़क के किनारे पड़ी हुई लाश मिली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना बैकुन्ठपुर थाना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर मृतक भीमसेन यादव कि मौत किन परिस्थितियों में हुई थी। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है।
मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी मौत कैसे और किन कारणों से हुई है। बैकुन्ठपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक