अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. रायसेन जिले में जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह यादव की मनमानी से परेशान ग्राम पंचायत पंदरभटा के कई लोग शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे है. यहां उन्होंने नेताजी की कारगुजारियों की पोल खोल कर रख दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में नल जल योजना के नाम पर 40 लाख रुपए का घोटाला कर दिया गया है. गांव के एक भी घर में नल कनेक्शन नहीं दिया गया.
इतना ही नहीं नल कनेक्शन की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई पंचायत की सीसी सड़कों तक की मरम्मत भी नहीं कराई गई है. जिससे बारिश के दिनों में लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह यादव की पत्नी भी पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रही है, जो एक पार्टी विशेष से ताल्लुक रखती हैं. इसलिए उनके गमन पर कभी कोई जांच मुकम्मल नहीं हुई.
जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र सुल्तानगंज के ग्राम पंदरभटा में लोग खराब सड़क और बंद पड़ी नल जल योजना को लेकर परेशान हैं. गांव में शासन ने 40 लाख खर्च कर नल जल योजना स्वीकृत कर पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाई थी. इसका पूरा काम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह यादव ने अपनी ही फर्म न्यू गढ़िया कंस्ट्रक्शन से करवाया और बिल खुद के खाते में ट्रांसफर करा लिए. योजना का पूरा पैसा खर्च होने के बाद भी गांव में अब तक एक भी नल जल कनेक्शन नहीं दिया गया है.
एसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन अटैच: शराब बेचते युवक को पकड़ा, फिर मारपीट कर मांगी थी रिश्वत
मई महीने में नल जल योजना की पाइप लाइन डालने के लिए गांव की सड़क जगह-जगह खोद दी गई. जिससे अब आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि जिला पंचायत सदस्य अपना प्रभाव दिखाते हुए गांव के सरपंच सचिव को आए दिन धमकाते रहते हैं और उन्हें गांव में कोई काम भी नहीं करने दे रहे. रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने लोगों से बात करते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक