कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में 25 अप्रैल की रात मुनीम पर हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुनीम मदन लाल पाराशर पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को डबरा पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. मुनीम पर फायरिंग करने की घटना का मास्टरमाइंड नाबालिग आरोपी है. वही रेकी करने वाले दो आरोपी मिलाकर कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किये गए है. दरअसल नाबालिग की मुनीम से पुरानी रंजिश थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.

डबरा के विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले मदनलाल पाराशर मुनीम का काम करते हैं. वह 25 अप्रैल की देर रात अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान एमएस गार्डन के पास सुनसान इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुनीम मदन लाल पाराशर पर पीछे से गोलियां चलाना शुरू कर दी. दो गोलियां मदनलाल के कंधे पर जाकर लगी थी. जिसके चलते वह बेसुध होकर सड़क पर ही गिर गए. राह से गुजर रहे लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. गंभीर घायल हालत में मदनलाल को ग्वालियर रेफर किया गया था.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने ‘द केरल फाइल’ को बताया एडल्ट मूवी: पीसी शर्मा ने कहा- देश में पहली बार कोई एडल्ट फिल्म की गई टैक्स फ्री

डबरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुनीम मदन लाल पाराशर पर फायरिंग करने वाला आरोपी रेलवे स्टेशन इलाके में मौजूद है. पुलिस ने दल बल के साथ दबिश देकर स्टेशन के बाहर से 17 साल के आरोपी सूरज उर्फ मोंटी परिहार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सूरज ने बताया कि उसने अपने दो साथियों अरविंद गौड़ और लक्ष्मण गौड़ के साथ मिलकर मुनीम पर हमला किया था. सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने भितरवार से आरोपी अरविंद गौड़ और लक्ष्मणगढ़ को भी दबोच लिया.

नामी बिल्डर ने मंहगे में बेचा प्लॉट, तो जवान ने सब सिखाने 50 लाख मांगी रंगदारी: घर में फेंका पेट्रोल बम, बिल्डर के करीबी ने की मदद

इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में इस्तमाल की गई बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया है. आरोपी सूरज उर्फ मोंटू ने बताया कि मुनिम मदनलाल पाराशर और वह, दोनों एक ही दुकान पर काम करते थे. इस दौरान मुनीम मदनलाल ने उसके साथ बदसलूकी की थी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. इसी विवाद का बदला लेने और इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए आरोपी सूरज उर्फ मोंटी ने मुनीम पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. गौरतलब है कि पुलिस ने बदमाशों से वारदात में उपयोग की गई पिस्टल, बाइक बरामद की है. वही रेकी करने वाले दो आरोपियों को मिलाकर कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus