मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)। प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मां विजयासन मंदिर में देर रात लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने पर सीहोर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सीहोर एसपी ने 18 वी वाहनी ई कंपनी विशेष सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी में प्रधान आरक्षक लाल सिंह सहित 4 आरक्षक आलोक सिंह भदोरिया, गौरव गुर्जर, श्याम सिंह मरकाम और पुष्पराज शर्मा को सस्पेंड किया है.

सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम के स्ट्रांग रूम में लगभग 10 लाख रुपये बोरी में भरे रखे थे. देर रात नकाबपोश अज्ञात चोरों ने मंदिर के पिछले गेट का ताला तोड़कर पैसों से भरे बारियां चुरा ले गए. सुबह 4.30 बजे जब मंदिर के पुजारी पूजा अर्चना के लिए मंदिर के गेट पर पहुंचे, तो स्ट्रांग रूम और पिछले गेट का ताला टूटा देखा. जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने तत्काल मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को जानकारी दी.

MP के प्रसिद्ध मंदिर में 10 लाख की चोरी: स्ट्रांग रूम में रखे नोटों से भरी बोरियां ले उड़े चोर, कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- श्रद्धा का केंद्र सुरक्षित नहीं, आम आदमी को कैसे सुरक्षा देगी सरकार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जन-जन की आस्था के केंद्र सलकनपुर धाम में जिस तरह से मंदिर में चढ़ाए दान की चोरी हो गई है, उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब हो गई है और चोर-बदमाशों में कानून का कोई डर बचा नहीं है.

MP में 4 बच्चों की मौत: भोपाल में तालाब में नहाने के दौरान दो सगे भाई डूबे, धार में फिल्टर प्लांट में नहाने गई दो बच्चियों की भी डूबने से गई जान

कमलनाथ ने आगे लिखा है कि यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं है बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करने का मामला है. अगर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहने वाले हमारे श्रद्धा के केंद्र भी सुरक्षित नहीं हैं तो भाजपा सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षा मुहैया कराएगी ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus