दिनेश शर्मा, सागर/एनके भटेले, भिण्ड। मध्यप्रदेश में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जहां सागर जिले में बर्थडे पार्टी में कहासुनी के बाद दोस्त के घर जाकर हवाई फायर करने वाले 3 आरोपी, तो वहीं भिण्ड जिले में दिनदहाड़े फायरिंग करने का वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर हथियार जब्त किया है।
बर्थडे पार्टी में कहासुनी के बाद दोस्त के घर जाकर की हवाई फायरिंग
सागर जिले के तिली क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद खत्म होने के बाद घर जाकर तीन दोस्तों ने माता मढिया क्षेत्र में दोस्त के घर के सामने हवाई फायरिंग की। फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
फायरिंग कर भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। नरसिंहपुर चितौरा टोल प्लाजा से तीन आरोपियों नारायण ठाकुर, गोपाल ठाकुर और अभिषेक राजपूत को एक सफेद कलर की गाड़ी और बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में अपराध कायम कर पूछताछ कर रही है।
दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
भिंड शहर में 25 दिसंबर को दिनदहाड़े व्यस्ततम गौरी सरोवर किनारे कुछ युवकों ने फायरिंग की। इतना ही नहीं फायरिंग के बाद युवक हवा में तमंचे लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस दौरान दूर खड़े किसी व्यक्ति ने इनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को जैसे ही मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा को आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद सीएसपी निशा रेडी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली प्रभारी रविंद्र शर्मा ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की और महज 3 दिन के अंदर ही आरोपियों की पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तीन आरोपियों के कब्जे से 3 देसी तमंचे और खाली खोखे भी बरामद किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में विष्णु यादव उम्र 22 साल के ऊपर पहले से ही विभिन्न धाराओं में 9 मामले दर्ज हैं, जबकि ऋषि उर्फ ऋषिकेश यादव पर 8 मामले पहले से दर्ज हैं। तीसरा आरोपी 21 वर्षीय श्यामू है।
शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि दहशत फैलाने वाले किसी भी दहशतगर्द को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि शहर के अंदर दहशतगर्दी फैलाने वाले लोगों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम आदमी बिना डरे रह सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक