इमरान खान,खंडवा/रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ है. खंडवा जिले के मूंदी में देर रात बेकाबू तेज रफ्तार आयसर वाहन ने शादी समारोह से घर लौट रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वही करीब 10 लोग घायल है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. वहीं दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र में तिगरा ग्राम के पास एक कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है.
खुशियां मातम में बदली
जानकारी के मुताबिक खंडवा के मूंदी में सोमवार देर रात शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई. राठौर समाज के एक परिवार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. शादी में से लोग वापस घर लौट रहे थे. कोई पैदल तो कोई बाइक से जा रहा था. इस बीच मूंदी से बीड़ की ओर जा रहे आयसर ट्रक ने पैदल जा रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल है. घटना की जानकारी लगने पर मूंदी और बीड़ चौकी से पुलिस कर्मी मोके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लग गए. विवाह स्थल के निकट हुई इस दुर्घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.
गुना में 5वां एनकाउंटर: पहले दो एनकाउंटर, फिर 2 शॉर्ट एनकाउंटर, अब एक नया एनकाउंटर में अपराधी ढेर
इनकी हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय गेंदालाल राठौर की मौके पर मौत हो गई. खंडवा अस्पताल लाते समय विशाल राठौर की भी मौत हो गई. वही इलाज के दौरान पांच वर्षीय खुशी अमित राठोर ने भी दम तोड़ दिया. सानू कमलचंद राठौर (15), हर्षदा पिता राकेश (8) और भारती पति संजय (28) सहित अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
दतिया में कार की टक्कर में 3 की मौत
वहीं दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र में तिगरा ग्राम के पास एक बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दो लोगों की मौके पर और एक युवक का झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान जान गई है. वहीं एक घायल का भांडेर में इलाज चल रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक