शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश बजट सत्र का आज 7वां दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। सदन में आज विभाग वार बजट पर भी चर्चा होगी। विधायक पीसी शर्मा और विधायक आशीष शर्मा अपने क्षेत्र में समस्याओं को लेकर सदन का ध्यानाकर्षण करेंगे। आज गृह विभाग, जनसंपर्क, सामान्य प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विधि और विधायी कार्य विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी। लोक निर्माण कार्य, जल संसाधन नर्मदा घाटी विकास मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास सहित अन्य विभागों को दिए बजट पर चर्चा और मतदान होगी। विधानसभा की कार्यवाही में आज लंच ब्रेक नहीं होगा। शाम को 7 की जगह 8 बजे तक सदन की कार्यवाही चलेगी।

शिवराज कैबिनेट की बैठक

आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। सुबह 9:30 बजे सीएम शिवराज की अध्यक्षता बैठक होगी। यह बैठक विधानसभा के सीएम कक्षा में बुलाई गई है। कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। सभी मंत्रियों को कैबिनेट में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है।

‘न्यूयॉर्क से ज्यादा सेफ इंदौर’: अमेरिका से आई टूरिस्ट ने की पुलिस और रंगपंचमी की जमकर तारीफ, कहा- इंक्रेडिबल इंदौर, पुलिस कमिश्नर को दिया थैंक यू लेटर

भोपाल में सीएम केजरीवाल और भगवंत मान

मुख्यमंत्री केजरीवाल और भगवंत मान आज राजधानी भोपाल आएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन होगा। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान एमपी में आप पार्टी का चुनावी शंखनाद करेंगे। दोनों नेता भेल दशहरा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। आप पार्टी ने MP की सभी 230 विधानसभा पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

भोपाल गैस कांड

सुप्रीम कोर्ट आज भोपाल गैस कांड मुआवजे पर फैसला सुनाएगा। केंद्र की क्यूरेटिव पिटीशन पर SC फैसला सुनाएगा। पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने पर फैसला आएगा। 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। 7400 करोड़ की अतिरिक्त मुआवजे को लेकर याचिका लगाई गई है। 5 जजों की संविधान पीठ इस पर फैसला सुनाएगी।

भोपाल में नवरात्र में बीजेपी के नए भवन का भूमिपूजन करेंगे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए 10 मंजिला बनने वाले इस भवन की खासियत ?

राजधानी में 7 घंटे बिजली गुल

राजधानी के कई इलाकों में आज 7 घण्टे तक बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस वर्क के चलते शट डाउन किया जाएगा। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई नही होगी। बरखेड़ी, आकांक्षा गार्डन, मंडी बैरागढ़, चंद्रिका नगर, तिलक नगर, दीप नगर, ज्योतिनगर, मेडिकल हॉस्पिटल समेत आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट

मप्र के मौसम में फिर बदलाव की संभावना है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है। श्योपुरकलां, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, गुना, भिण्ड, राजगढ़, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, निवाड़ी, सीहोर, अलीराजपुर, बुराहनपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 दिन बारिश होने के आसार है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus