मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर निवासी 3 युवकों की छग के कोरिया जिले के जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई है. इधर बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र के हुडकी टोला में तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं छिंदवाड़ा के जमुनिया के डैम में नहाने गए 3 लोगों की डूबने से जान चली गई. इस तरह पानी में डूबने से 8 लोगों मौत हो गई. होली की त्योहार में खुशियां मातम में बदल गईं.
संजय विश्वकर्मा,उमरिया। उमरिया जिले के मानपुर नगर के 10 से 15 की संख्या में युवक जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे. ये युवक छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर तहसील के रमदहा जलप्रपात में गए हुए थे. नहाने के दौरान 3 युवकों की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई. मानपुर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मरने वालों में मानपुर निवासी दीपक गुप्ता और भोला गुप्ता शामिल है.
नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र के हुडकी टोला में तालाब में डूबने से 2 बालिकाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे कपड़ा धोने के लिए तालाब गई थी. इस दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गई और गहरे पानी में चली गई. जिसकी सूचना पर तत्काल दोनों को बाहर निकाला गया. इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही सूचना पर अस्पताल पुलिस ने शव बरामद करने की कार्रवाई की.
शरद पाठक,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जमुनिया के नजदीक ग्राम देवर्धा काराघाट के डैम में होली खेलने के बाद नहाने गए एक 10 वर्षीय मासूम सहित 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई. होली में दिन भर रंग खेलने के बाद देवर्धा के नजदीक के डैम में नहाने गए तीन दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जिससे उनके परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई. तीनों अलग-अलग स्थान के निवासी थे और आपस में परिचित थे.
राहुल चरपे (10) सोनपुर निवासी आकाश पिता रवि (21) और गांधी गंज निवासी सागर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ देवर्धा काराघाट के डूब प्रभावित क्षेत्र के डैम में शाम को नहाने गए हुए थे. इनमें से राहुल चरपे और सागर डैम में उतरकर नहाने लगे. मगर पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह दोनों डूबने लगे. यह देख कर एक अन्य युवक आकाश ने भी उन्हें बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी. मगर दोनों को बचाने की कोशिश में वह भी उन दोनों के साथ पानी में डूब गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें