शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में मेघावी छात्रों को स्कूटी का तोहफा दिया है। वहीं अब कई स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के 90 हजार विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे। साथ ही उनके खाते में 25 हजार रुपए भी डालेंगे।

राजधानी के 4 हजार 477 स्टूडेंट होंगे शामिल

बता दें कि 21 फरवरी को मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना का आयोजन प्रशासनिक भवन अकादमी परिसर में होगा। जिसमें राजधानी के 4 हजार 477 स्टूडेंट शामिल होंगे। 12वीं में 75% या इससे अधिक अंकों से पास करने वाले छात्रों को लैपटॉप देने की तैयारी कर ली गई है।

स्टूडेंट के खातों में दिए जाएंगे 25-25 हजार रुपए

इस योजना के तहत स्टूडेंट के खातों में 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में सभी जिलों के बच्चों के बैंक खातों की जानकारी अपडेट कर दी गई है। राशि स्टूडेंट्स के हाथों में ट्रांसफर की जाएगी।

5 फरवरी को 7 हजार 900 प्रतिभाशाली छात्रों को दी थी ई-स्कूटी की सौगात

गौरतलब है कि बीते 5 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 हजार 900 प्रतिभाशाली छात्रों को ई-स्कूटी की सौगात दी थी। ‘मुख्यमंत्री स्कूटी योजना’ के तहत 10 मेधावी विद्यार्थियों को चाबी सौंपकर सीएम ने खुद स्कूटी चलाकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया था। साथ ही प्रदेश के 21 हजार छात्रों को स्कूटी देने का भी ऐलान किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H