भोपाल। MP 9th-11th Exam: मध्य प्रदेश के स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। नौवीं का एग्जाम 5 से 22 फरवरी तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं 11वीं की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक संचालित होंगी। बच्चों की परीक्षा के लिए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने भी तैयारियां कर ली है।

MP 9th-11th Exam Time Table 2024: वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी, 3 से 22 फरवरी तक होंगी परीक्षाएं

डीपीआई ने प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद सौंप दी है। वहीं इस एग्जाम के लिए राज्य स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे जो वहां से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचेंगे। बाकी पेपर जरुरत पड़ने पर माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक से तैयार कराएंगे।

एक माह की मासूम की जिला अस्पताल में मौत: परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप, जमकर किया हंगामा, थाने पहुंचा मामला  

यह प्रश्नपत्र तैयार करने में ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई, जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल का क्वेश्चन पेपर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। बता दें, कि दोनों कक्षाओं के करीब 18 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विद्यार्थियों को समय से आधा घंटे पहले परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m