सुधीर दंडोतिया, भोपाल। MP 9th-11th Supplementary Exam: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा की पूरक परीक्षा कल से आयोजित होगी। दोनों परीक्षा का समय सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक रहेगा। राजधानी के दो सरकारी स्कूलों को इस परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। शासकीय उमा विद्यालय बेरसिया और स्टेशन क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय में छात्र शामिल होंगे। 

9वीं और 11वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा बोर्ड पैटर्न के आधार पर होगी। राज्य ओपन बोर्ड ने एग्जाम का प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है। इसका प्रश्न पत्र भी बोर्ड पैटर्न के आधार पर होगा। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला उत्कृष्ट विद्यालयों में होगा। पूरक परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह तक ले ली जाएंगी, ताकि 30 जून तक नतीजे जारी किए जा सकें। इस बार 9वीं और 11वीं में करीब ढाई लाख से ज्यादा बच्चे फेल हो गए थे। करीब 82 हज़ार से ज्यादा बच्चों को सप्लीमेंट्री आई थी।

गौरतलब है कि 9वीं की परीक्षा में 6 लाख 93 हजार 904 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 4 लाख 40 हजार 236 पास हुए हैं। वहीं 51550 विद्यार्थियों को पूरक मिला है। 2 लाख 02 हजार 118 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसी तरह 11वीं में 3 लाख 93 हजार 571 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 3 लाख 25 हजार 938 विद्यार्थी पास हुए हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m