कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां जंगल में नित्यक्रिया (Toilet) कर रहे ग्रामीण पर 15 फुट के अजगर ने हमला कर दिया। उसने युवक को बुरी तरह जकड़ लिया था। वह उसे निगलने जा रहा था। इसी दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण वहां पर पहुंचे और कुल्हाड़ी समेत हथियारों से पायथन की हत्या कर दी।पूरा मामला जबलपुर के थाना कुंड़म के कल्याणपुर गांव का है। 

Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार को तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में उमड़ा जन सैलाब, भोले बाबा के दर्शन करने सुबह से पहुंच रहे शिवभक्त, VIP दर्शन बंद

इस तरह किया हमला 

जबलपुर के एक जंगल में टॉयलेट करने गए एक ग्रामीण को अजगर ने जकड़ लिया। करीब 15 फीट लंबा अजगर ग्रामीण को पूरी तरह से जकड़ कर उसकी गर्दन मरोड़ कर निगलने की कोशिश कर रहा था। इस बीच ग्रामीण ने भी अजगर से खुद को बचाने की काफी कोशिश की। करीब 15 से 20 मिनट तक अजगर और ग्रामीण के बीच इसी तरह जिंदगी की जंग को जीतने का संघर्ष चलता रहा। लेकिन जब काफी मशक्कत के बाद भी ग्रामीण अजगर के चंगुल से खुद को नहीं बचा पाया तो वह चिल्लाने लगा। 

भारी बारिश से धंसा रेलवे ट्रैक, बड़ा हादसा टला, मचा हडकंप

ग्रामीण की आवाज सुनकर पहुंचे गांव के लोग 

ग्रामीण की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पर पहुंचे और जब उन्होंने उसे अजगर के बीच में जकड़ा देखा तो वे भी हैरान रह गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से अजगर पर वार करना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों ने 15 फुट के पायथन को लहूलुहान करके बेरहमी से मार डाला और युवक की जान बचाई।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला: ट्रेनों के 38 हजार कोच में लगेंगे कैमरे, जानिए किस रेल को मिलेगी ये सौगात

अजगर पर हमला करना जरूरी था

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते वे लोग अजगर पर वार नहीं करते, तो वह उस व्यक्ति को निगल जाता।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m