मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। बीते कुछ दिनों पूर्व, राजीव गांधी प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल में हुए आर्थिक भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लगातार आंदोलनरत है. अभाविप के आन्दोलन के बाद गठित जांच समिति द्वारा की गई. जांच के प्रारभिक रिपोर्ट में विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार एवं आर्थिक अनियमितता उजागर हुई है.
जांच रिपोर्ट के संदर्भ में अभाविप की मांग के चलते भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले गांधी नगर पुलिस थाने में 3 मार्च को गंभीर धाराओं के अंतर्गत दर्ज कराई गई है. लेकिन इतने गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज होने के एक महीने बाद भी पुलिस-प्रशासन प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई.
मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भोपाल के जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा.
आज अभाविप ने विश्वास सारंग, भगवान दास सबनानी और रामेश्वर शर्मा को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग की है.
यह है पूरा मामला
राजधानी के राजीव गांधी प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में बीते दिनों चल रहे आर्थिक भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आरोपियों की जांच के बाद पोल खुली.आरोपियों में कुलसचिव सुनील कुमार सहित 5 लोगों के नाम थे. मामले की एफआईआर गांधीनगर पुलिस को होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और बाकी आरोपियों को पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
बताया जा रहा है कि कुछ आरोपी प्रदेश से बाहर भाग गए तो, कुछ देश छोड़ विदेश भाग निकले. लेकिन अभाविप का कहना है कि पुलिस सख्त कार्रवाई करें और दोषियों पर सजा मिले, अगर इस प्रकार से पुसिल प्रशासन सुस्त रवैये से काम करेगा तो, अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. अभाविप की मांग के चलते उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले गांधी नगर पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट को गंभीर धाराओं के अंतर्गत दर्ज कराई गई है. लेकिन गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज होते हुए भी पुलिस प्रशासन द्वारा एक भी प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक