MP Accident: मध्य प्रदेश के चार जिलों से हादसे की खबर सामने आई है. रायसेन जिले के मंडीदीप में ट्रेन की चपेट में आने से एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. सिवनी जिले में तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, हादसे में दोनों की जान चली गई. सीहोर जिले के बुधनी में डंपर ने बाइक को ठोकर मार दी, दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, भिंड जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया.

ट्रेन की चपेट में आए दंपति की मौत

देव चौहान, मंडीदीप (रायसेन)। मंडीदीप रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां रेलवे लाइन पार करने के दौरान दंपति सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं मृतकों की शिनाख्त नहीं हो गई है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बोलेरो की टक्कर से दंपति की गई जान

निशांत राजपूत, सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां खमरिया गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बोलेरो कच्चे मकान में जा घुसा. वहीं इस दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की जान चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपित के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

युवक की मौत से गुस्साए परिजन

धर्मेंद्र ओझा, भिंड। देहात थाना क्षेत्र के विवेकानंद हॉस्पिटल के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. दरअसल, 19 वर्षीय नरेश नरवरिया किसी काम ने भिंड आया था और अपने गांव पुर लौट रहा था, तभी विवेकानंद हॉस्पिटल के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जब पुलिस ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा तो उन्होंने घटनास्थल के पास लाश रखकर जाम लगा दिया. पुलिस के समझाइश के बाद परिजनों ने जाम खोला. फिलहाल, पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.

देवी दर्शन करने जा रहे 3 युवक को डंपर उड़ाया

मुकेश मेहता, बुधनी। भोपाल से सलकनपुर देवी दर्शन करने जा रहे बाइक सवार 3 युवक को डंपर ने ठोकर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घालयों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 2 युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर दिया है. जबकि अन्य एक घायल का इलाज जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m