मध्यप्रदेश में होली त्यौहार (Holi festival) मनाने के बाद नहाने गए युवकों के नदी और तालाब (River and pond) में डूबने की खबर है। प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बुधनी (Budhani) में नदी में दो युवक डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया दूसरे की तलाश जारी है। इसी तरह अनूपपुर (Anuppur) में भी दो युवक डूब गए जिसमें से एक शव बाहर निकाल लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है।

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम चिल्हारी में तालाब में डूबने से (drowning in the pond) एक नाबालिग की मौत हो गई। बताया जाता है कि नाबालिग सुमित काछी पिता तुलसी उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हारी घर से कुछ दूर तुरकाहाई तालाब (Pond) में नहाने गया था। इसी बीच गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की जानकारी पर अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव (Dead body) को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बताया जाता है कि मृत नाबालिग अपने कुछ साथियों के साथ घटना स्थल तुर्काहाई तालाब गया था। इसी बीच उसका पैर फिसला और गहरे पानी में डूब गया। उसके गए साथियों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया किंतु वे सफल नहीं हुए। गहरे पानी में डूबने से उसने दम तोड़ दिया। उसके साथियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। घटना स्थल पहुंचे ग्रामीणों की मदद से शव का बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)। होली त्यौहार मनाने के बाद नर्मदा नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। दोनों में से एक को बचाया लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है। बुधनी के नसरुल्लागंज के नीलकंठ घाट नर्मदा नदी में होली के बाद दो युवक नहाने गए थे। नदी में तेज बहाव में बह गए जिसमें एक को सुरक्षित निकाल लिया गया और दूसरा गहरे पानी में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है।

आकाश पिता अनिल जाट उम्र 20 साल, विशाल पिता भुजराम जाट उम्र 18 साल निवासी निम्नागांव नहाते समय तेज बहाव में बह गया। नीलकंठ की जांबाज बालिका साक्षी केवट पिता दिनेश केवट अपनी जान पर खेलकर विशाल जाट को बचा लिया। वहीं तमाम कोशिशों के बाद भी आकाश की जान बचा नहीं पाई। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी। अनिल की अभी तलाश जारी है।

न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के राम नगर थाना क्षेत्र में होली के पर्व की खुशी उस वक्त गम में तब्दील हो गई जब होली खेलने के दौरान पोखरनुमा तालाब में नहाने गए दो युवक डूब गए। एक युवक का शव निकाल लिया गया है वहीं दूसरे युवक की तलास जारी है। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम पिछले कई घंटे से युवक की तलाश कर रही है। पोखरनुमा तालाब में होली खेलने के दौरान युवक सोमादित्य गांगुली व आदित्य सिंह नहाने गए, जहां दोनों पानी में डूब गए।

मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने डूबे युवक की तलाश की। इस दौरान सोमादित्य गांगुली शव निकाला गया। एनडीआरएफ की टीम पिछले कई घंटों से डूबे दूसरे युवक आदित्य की तलाश कर रही है। जमुना कालरी से रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है। अंधेरा होने के कारण टीमों को रेस्क्यू में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनूपपुर एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि जबलपुर की 4 सदस्य टीम पहुंच गई है उनके द्वारा सर्चिंग की जा रही है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus