भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन अलग-अलग जिलों से सड़क दुर्घटनाएं की खबर सामने आई है। आगर मालवा (Agar Malwa) में बीती रात दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। झाबुआ (Jhabua) में सोमवार को दो बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गए। बाइक असंतुलित होकर पुलिया के नीचे गिरने दोनों की मौत हो गई। इंदौर (Indore) जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से गड्डे में जा गिरी। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

2 युवकों ने तोड़ा दम

नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। जिले के काकनवानी स्टेट हाइवे के पास रण्डीपाड़ा पुलिया में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बाइक असंतुलित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर काकनवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त मुनसिंग खड़िया ग्राम रुंडीपाड़ा और कमल मंगू डामोर ग्राम देवीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दो बाइक में भिड़ंत

मनीष मारू, आगर मालवा। जिले में बीती रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो जाने के कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 108 एंबुलेंस की मदद से मृतक का शव जिला अस्पताल आगर लाया गया। जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सौंप दिया गया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ एएसआई संतोष वर्मा ने बताया कि घटना पिपलोन सोनचिड़ी मार्ग पर देर रात हुई जब ग्राम भाताखेड़ी निवासी हरपाल सिंह (उम्र 25) पिता नारायण सिंह राजपूत बाइक से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक और सामने से आ रही एक अन्य बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही हरपाल सिंह की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

तेज रफ्तार का कहर

हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले के चोइथराम नेत्रराले के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्डे में जा गिरी। इस दौरान कार में दो युवक सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों बाहर निकाला गया। जिन्हें मामूली चोट आई है। बताया गया कि वे बेटमा से इंदौर जा रहे थे। इस बीच चोइथराम में वे हादसे का शिकार हो गए। वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus