MP ACCIDENT: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर हादसों की खबरें सामने आई है। इन हादसों में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। डिंडोरी में शादी समारोह के लिए सवारी लेने गई यात्री बस हाईटेंशन की चपेट में आई गई। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं मैहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया जिससे दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 

यात्री बस आई करंट की चपेट में

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में शादी समारोह के लिए सवारी लेने जा रही विकास ट्रेवल्स की बस हाईटेंशन की चपेट में आ गई। बस में मौजूद सक्का निवासी राहुल यादव की करंट लगने की वजह से मौत हो गई। ड्राइवर संजू सोनवानी सुरक्षित है। वहीं कंडक्टर  विवेक सोनवानी घायल है जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती है। घटना विक्रमपुर चौकी अंतर्गत ग्राम जुनवानी में हुई है। 

तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला

तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। झुकेही रेलवे स्टेशन के पास हाइवा ट्रक ने 2 महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ कर दी और सड़क को बंद कर दिया। मौके पर भारी पुलिस तैनात है और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H