मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बीच अलग-अलग जिलों से कुछ लोगों की मौत की तो कुछ लोगों के नदी नालों में बहने की खबर सामने आई है। सिवनी में पुलिया पार करते समय दो छात्राएं पानी में बह गई. इसी तरह अनूपपुर में तालाब में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं सागर में लंच नदी में 22 वर्षीय युवक के बहने की खबर है। निवाड़ी में कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई है।
सिवनी में पुलिया को पार करते समय पानी में बही दो छात्राएं
निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के सरगापुर गांव के लखनबाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिया को पार करते समय दो स्कूली छात्राएं पानी में बह गई। जिसमे में से एक छात्रा को बचाया गया, एक छात्रा लापता है। नाले के उफान में होने के चलते ये हादसा हुआ है। लापता छात्रा का नाम साक्षी सनोड़िया है, इधर सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम छात्रा की तलाश में जुट गई है।
अनूपपुर में तालाब में डूबने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। इधर अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम पिंटू पनिका बताया जा रहा है। घटना वार्ड क्रमांक 13 की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवाया।
सागर में लंच नदी मे बहा युवक, रेस्क्यू जारी
दिनेश शर्मा, सागर। सागर के शाहगढ़ मे 22 वर्षीय युवक लंच नदी के तेज बहाव में बह गया है। युवक का नाम अमित जैन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की आज सुबह अमित अपने घर से दूध लेने निकला जो कि लंच नदी शाहगढ़ पर बने स्टॉप डेम से होते हुए सोनू गुप्ता जी की दूध डेयरी पहुंचा, लेकिन जब दूध लेकर वापिस आ रहा था तो नदी में अचानक तेज उफान आ गया और अमित नदी के तेज उफान में समा गया। घटना की जानकारी लगते ही शाहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल मार्को और तहसीलदार शाहगढ़ मौके पर पहुंचे और तत्काल एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी। एनडीआरएफ के द्वारा बचाव कार्य जारी है लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं लग पाया है।
निवाड़ी में मवेशी भगाने गए युवक की कुएं में गिरने से मौत
धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। इधर निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गतारा गांव में खेत में मवेशी को भगाने गए एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक