MP Accident: मध्य प्रदेश में गुरुवार को दो अलग-अलग जिलों से हादसे की खबर सामने आई है। भिंड में जहां ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर बालाघाट में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर में घुसकर तीन लोगों ने मारी गोली: सगाई तोड़ने पर विवाद, लड़की के पिता, भाई और एक अन्य पर मामला दर्ज
भिंड में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले के पावई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्लपुरा गांव में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर गिट्टी से भरा हुआ था, जिस पर तीन लोग सवार थे। अचानक से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, पावई थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर भिंड जिला चिकित्सालय पीएम के लिए भिजवाया। मरने वाला व्यक्ति अभी अज्ञात बताया जा रहा है, क्योंकि मजदूरी करने वाला यह व्यक्ति बिहार का रहने वाला है। पावई थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या या हादसा: जंगल में मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस
बालाघाट में स्कूल वैन पलटी, आधा दर्जन बच्चे घायल
नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट जिले के खापा में स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी।। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे निजी हाई स्कूल भारतीय विद्यापिट मेहंदीवाड़ा मे पढ़ते है। वैन बच्चों को लेकर खापा से मेहन्दीवाड़ा की ओर आ रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। जिस दौरान यह घटना हुई, उस समय वैन में करीब 22 बच्चें सवार थे। स्टेरिंग फेल होने के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक