हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस पर आदिवासी युवक की पिटाई का आरोप लगा है। बताया गया कि पिटाई से युवक के सीने की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। इसे लेकर जयस के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, जयस आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। संगठन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि महेश्वर थाना पुलिस ने आदिवासी समाज के युवाओं को चोरी के आरोप में हिरासत में लेकर बेरहमी से पिटाई की। जिससे एक युवा को गंभीर चोटें आई है।

चालाक बच्चे ने चटाया धूल VIDEO: स्कूल से दिनदहाड़े छात्र का अपहरण, फिर ट्रेन में बदमाशों के चंगुल से छूटने की कहानी सुनिए बच्चे की जुबानी

प्रदर्शन के दौरान घायल युवक को एबुलेंस में लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। जयस संरक्षक राजेंद्र सिंह पंवार, जिला प्रभारी सुभाष पटेल आदि ने बताया कि ग्राम बाग केरियाखेडी के अजय राधेश्याम मेढा जो अजजा समाज से ताल्लुक रखता है। शिकायत में आरोप लगाया कि महेश्वर थाना पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर अपराध कबूल करने के लिए बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसके सीने में गंभीर चोटें आई है। एक्सरे में भी सीने की हड्डी में फ्रैक्चर होना बताया जा रहा है। समाजजनों ने थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus