अमृतांशी जोशी, भोपाल/निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का आज झाबुआ में समापन होगा। सुबह 11 बजे से समापन जनसभा शुरू होगी। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इस यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

कमलनाथ का कार्यक्रम

पीसीसी चीफ कमलनाथ सुबह 11:30 हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड आगमन होगा। सुबह 11:35 पत्रकारों से बातचीत करेंगे। सुबह 11:45 बजे आदिवासी स्वाभिमान यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे झाबुआ से प्रस्थान करेंगे।

MP Headlines: सावन का पांचवा सोमवार आज, CM शिवराज मनासा को देंगे विकास की सौगात, बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन जारी, BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष का भोपाल दौरा

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को लेकर झाबुआ में भव्य तैयारियां की गई हैं। पूरे नगर में जगह जगह पोस्टर लगाए गए है। इस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व राजु टेकाम और डा विक्रांत भूरिया कर रहे हैं।

MP कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्राः पूर्व मंत्री जयवर्धन ने सीधीकांड को बताया बीजेपी का अहंकार

बता दें कि प्रदेश के सीधी से 19 जुलाई से प्रारंभ हुई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से होती हुई 6 अगस्त को जोबट पहुंची। जोबट से 7 अगस्त को आज सुबह 8 बजे आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकलेगी। जो सुबह 10 बजे झाबुआ के ग्राम कागजर पहुंचेगी। जहां यात्रा का महासमापन कार्यक्रम किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus