रेणु अग्रवाल,धार/इमरान खान,खंडवा/एन.के भटेले,भिंड। मध्य प्रदेश में आग लगने और लगाने की अलग-अलग घटनाएं सामने आई है. धार जिले में यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई. जिससे आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी. खंडवा जिले के इंदौर नाके के पास दुकानों में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. इधर भिंड में शादी समारोह के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. जिससे 12 से अधिक लोग झुलस गए.

आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, ट्रक भी चपेट में आया

धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के धरमपुरी-मनावर मार्ग पर जिनिंग के पास बाइक सवार को वर्मा ट्रेवल्स की बस ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई. हादसे से आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगी दी. जिससे बस धू धू कर जल गई. इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किया. मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी के शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया है. हादसे के बाद बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. घटनास्थल के पास खड़े सीमेंट से भरा ट्राला भी आग की चपेट में आ गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मप्र में बढ़ेगी ‘स्पीड किंग’ चीतों की संख्या: दक्षिण अफ्रीका से हर साल मिलेंगे 12 चीते, इन दो अभयारण्य में छोड़ने की बनी प्लानिंग

दुकानों में लगी भीषण आग

खंडवा जिले के इंदौर नाके के पास तहसील मार्केटिंग की दुकानों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. भीषण आग के चपेट में तीन से चार दुकानें जल गई. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर स्टेशन को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकर्मियों की टीम ने एक घंट के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक दुकानों के भीतर खड़े फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन के साथ एक ट्रैक्टर भी जल कर खाक हो गया. वहीं आग लगने की सूचना पर सीएसपी पूनमचंद यादव, पदम नगर थाना पुलिस और एंबुलेंस भी घटना स्थल पर मौजूद रहे. आग कैसे लगी और किन कारणों से लगी, इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं पहुंची.

मप्र में सहकारिता कर्मचारियों का प्रदर्शन: मंत्री के बंगले का किया घेराव, वेतन वृद्धि समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में डटे हैं कर्मचारी

शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट

इधर भिंड जिले में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. जिसमें एक 6 माह का बच्चा भी शामिल है. शादी समारोह के दौरान यह हादसा हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गाँव की घटना है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus