इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले के बाद सीबीआई की टीम नर्मदापुरम पहुंची। CBI नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज के दस्सावेज खंगाल रही है। टीम के साथ मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद है। सीबीआई की टीम इटारसी में स्थित अस्पताल में भी जांच कर रही है। हॉस्पिटल में बीआरडी कॉलेज से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। न्यायालय के आदेश पर सूटेबल कॉलेज की जांच भी की जा रही है।

आपको बता दें कि नर्सिंग कॉलेज में रिश्वत का मामला सामने आया था। घूस लेकर कई कॉलेजों को सूटेबल लिस्ट में जगह दी गई थी। सीबीआई के अधिकारियों पर भी पैसे लेकर कॉलेजों को सूटेबल लिस्ट में शामिल करने के आरोप लगे हैं। लाखों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाने वाले इस घोटाले में माफिया, नेताओं और अफसरों का गठजोड़ सामने आया है। सरकार तक शिकायत पहुंची, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामला उजागर होने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया और नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा जांच के आदेश दिए गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m