गाजीपुर. बीते 15 जनवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगा स्नान किया था. जिसे लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ऋषिकेश में गंगा नहा आए और उनकी जो फोटो आई है, वह हीरो जैसी लग रही है.
बता दें कि 15 जनवरी को अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे. जिन्हें गंगा में विधि विधान के साथ प्रवाहित किया गया था. लेकिन इसके पहले अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा जी में डुबकी लगाई थी. सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी. इन तस्वीरों में अखिलेश यादव काफी ज्यादा फीट नजर आ रहे है.
इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, शेयर की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया में आई कमेंट्स की बाढ़, फिटनेस के मामले में यंगस्टर्स को दे रहे टक्कर
सोशल मीडिया यूजर्स उनके फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. सपा प्रमुख ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की थी. इस फोटो में 51 की उम्र में भी वो फिट एंड हिट दिख रहे है और अपने से आधे उम्र के लोगों को टक्कर दे रहे हैं. उनके पोस्ट पर समर्थकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें