मनीष मारू, आगर मालवा। हर साल की तरह इस साल भी बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवार आगर मालवा में ठाठ बाट के साथ निकाली जाएगी। सवारी को लेकर जहां तमाम तैयारियां हो चुकी है, वहीं सवारी में शामिल होने वाले भक्तों के लिए पुरानी कृषि मंडी में भोजन प्रसादी का निर्माण भी शनिवार से किया जा रहा है। 

एसपी कलेक्टर ने किया रुद्राभिषेक 

आज सोमवार सुबह मंदिर में एसपी विनोद कुमार सिंह और कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने पंचामृत अभिषेक किया। शाही सवारी में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। समिति से जुड़े राजू गवली ने जानकारी देते हुए बताया की भोजन प्रसादी के लिए 70 बाई 200 के वाटर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं ताकि बारिश होने पर कोई अव्यवस्था न हो। यहां एक बार में करीब 2000 श्रद्धालु एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। 

12 अगस्त महाकाल भस्म आरती: सावन के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, इस रूप में भक्तों को दिए दर्शन   

वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। सवारी दोपहर 1.15 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m