मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट एक फरियादी ने हताश होकर मंगलवार देर शाम जहर का सेवन कर लिया, जिसे तत्काल जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी लगते ही सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा और थाना प्रभारी गगन बादल और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी हॉस्पिटल पंहुंचे और मामले की जानकारी ली।

बिजली विभाग का EE 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने की कार्रवाई, इस काम के एवज में मांगी थी घूस   

दरअसल बीते 6 नवंबर को फरियादी विक्रमसिंह बगड़ावत निवासी गंगापुर हालमुक़ाम विनायक सिटी आगर के साथ बडौद मार्ग पर कुछ युवकों द्वारा मारपीट की घटना की गई थी, जिसके संबंध में पीड़ित द्वारा कोतवाली थाना पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।

गाड़ी पार्किंग को लेकर थाना परिसर में भिड़े दो पक्ष: जमकर हुआ विवाद, पुलिस ने लिया एक्शन 

 फरियादी का कहना था कि उसकी सोने की चेन भी लूटी गई है, इसी को लेकर वह थाने पर जांचकर्ता से बात कर रहा था।  लेकिन पुलिस इस बात को मानने से इनकार कर रही थी की उसकी चेन लूटी गई है जांचकर्ता की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पीड़ित वहां से चल गया और फिर जहर पी लिया।

फाइनेंस कंपनी के साथ कर्मचारी युवती ने की धोखाधड़ी, भाई के साथ मिलकर की 22 लाख की हेराफेरी

सीएसपी का कहना है कि घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है। वहीं जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जिला हॉस्पिटल पंहुंचे और अधिकारियों से दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग करने लगे, पीड़ित के रिश्तेदार ने इस पूरे मामले में सीएसपी को एक आवेदन भी दिया  है। डॉ गोपालकृष्ण अहिरवार का कहना है कि पीड़ित की स्थिति अभी स्थिर है और उसे अभी निगरानी रख कर उपचार किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus