मनीष मारू, आगर मालवा। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता डॉक्टर कुंदन चंद्रावत (Kundan Chandravat) फिर एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। आगर मालवा (Agar Malwa) में अखंड भारत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हर घर में दो-दो बंदूकों के लाइसेंस होना चाहिए। अगर हमारी बहन-बेटियों और मंदिरों पर किसी ने आंख गड़ाई तो छाती में गोली ठोक देंगे।
दरअसल, आगर मालवा जिले के बडोद में विहिप द्वारा मंगलवार को अखंड भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान राम धुन और हनुमान चालीसा के टावर का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत ने अपने उद्बोधन में हिंदू समाज को एकजुट रहने और विधर्मियों से संघर्ष करने की तैयारी करने को कहा।
विहिप नेता कुंदन चंद्रावत ने कहा कि जंग हथियारों से लड़ी जाती है। आज घरों में50-50 हजार के मोबाइल, एक-एक लाख की टीवी, 8-8 लाख की गाड़ियां हैं, लेकिन जब दरिंदों की भीड़ आती है तो सब चकनाचूर करके रख देती है। जो स्थिति कश्मीरी पंडितों की हुई, वह आपकी नहीं हो। सेल्फ डिफेंस रहने का अधिकार हम सबको संविधान ने दिया है, एक-एक घर में दो-दो बंदूकों के लाइसेंस होना चाहिए, हम किसी पर आक्रमण नहीं करेंगे, यह हमारा वचन है, लेकिन याद रखना हमारी बहन बेटियों के ऊपर, हमारे मंदिरों के ऊपर अगर आंख गड़ाई तो 12 बोर की गोलियां तुम्हारी छाती में ठोक देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक