मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में खराब चिकन देने पर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ग्राहक घायल हो गया। इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने दुकानदार के मकान को आग के हवाले कर दिया। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के गंगापुर की है। जहां शनिवार शाम गोपाल समीर के दुकान पर चिकन लेने गया था। खराब चिकन देने पर ग्राहक गाेपाल ने विरोध किया। जिस पर दुकानदार समीर और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान दुकानदार के पिता और मां ने ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया। ग्राहक के पीठ पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दुकानदार के मकान को आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, थाना प्रभारी अनिल कुमार, एसडीएम किरण वरवड़े, तहसीलदार आलोक वर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। इस पूरे मामले में पुलिस ने दुकानदार और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m