मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालात ये है कि बिजली कब गुल हो जाए, इसका कोई समय नही रहता। बिजली की बार-बार कटौती के कारण हर वर्ग परेशान है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और अधिक है। बिजली कटौती की विभाग द्वारा कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी जाती। ऐसे में किसानों को खेतों में पानी चलाने के लिए घंटों बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है।

Suicide: युवक ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी, इस घटना के 2 घंटे बाद युवती ने फांसी लगाकर दी जान

सोमवार को आगर मालवा के नलखेड़ा में बिजली कटौती से नाराज किसानों ने भारतीय किसान संघ की अगुवाई में विद्युत विभाग का घेराव कर दिया। इस दौरान किसानों ने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के कक्षों को बन्द कर ताले लगा दिए। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

रतलाम से उम्मीदवार घोषित: JAYS ने कमलेश्वर डोडियार को बनाया प्रत्याशी, 376 के आरोप में जमानत पर जेल से बाहर हैं डोडियार

बता दें कि भारतीय किसान संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नलखेड़ा में धरना दिया जा रहा है। आज किसानों ने बिजली कार्यालय का घेराव कर वहां प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि प्रदेश के कई इलाकों में सूखे के हालात बन गए हैं। कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। ऐसे में किसान बोर या अन्य संसाधनों से सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन बिजली कटौती होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी: पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई बैंक खातों पर जमा कराई थी राशि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus