मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला आगर मालवा जिले से सामने आया है। जहां दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई। जिसके बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सुसनेर के डाक बंगला चौराहे की है। जहां आज शनिवार देर शाम दो ट्रकों की आमने-सामने भिंड़त हो गई। भिंड़त होते ही ट्रकों में आग लग गई। वहीं आग की चपेट में एक अन्य ट्रक और कार भी आ गई। जबकि कुछ लोग ट्रक में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुसनेर थाना पुलिस और दमकम टीम मौके पर पहुंची।
MP Crime: नाबालिग का अपहरण कर बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार में हुई थी डील
ट्रक में फंसे लोगों को जेबीसी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। उसका शरीर पूरी तरह से जल चुका था। वहीं ट्रक भी पूरी तरह से जल चुका था। इस दौरान कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
मौत का LIVE VIDEO: खाना खाने होटल गए शख्स की हार्ट अटैक से मौत, बेसुध होकर डाइनिंग टेबल पर गिरा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक