मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में एक नाबालिग लव जिहाद का शिकार होने से बच गई। नाबालिग का अपहरण कर अमन खान बस से जबरिया शादी करने ले जा रहा था। एक जागरुक नागरिक की सजगता से वह सकुशल थाने और अपने परिवार के पास पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन जाने वाली बस में सफर कर रहे एक युवक-युवती की सीट के पीछे बैठे शख्स कमल गर्ग निवासी सुसनेर को संदेह हुआ कि लड़का पास में बैठी नाबालिग का अपहरण और डरा धमकाकर कहीं ले जा रहा है। उसने दोनों को उज्जैन के देवास गेट बस स्टैंड पर उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की सूचना पर नाबालिग के माता पिता उसे आगर ले आए। 17 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वर्ष 2020 में जब वह आलोट में अपने नाना के यहां थी तब कोचिंग पर उसकी पहचान अमन खान से हुई थी। इसके बाद अमन खान से मोबाइल पर बात होती थी, एक दिन जब उसे पता चला कि अमन उसे पसंद करता है तो उसने अमन से बात करना बंद कर दिया। 2-3 माह बाद वह नाना के यहां से आगर अपने घर आ गई।
कल शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक अमन खान अपने दोस्त के साथ कार लेकर उसके स्कूल के बाहर आया। नाबालिग ने पूछा कि यहां क्यों आये हो तो अमन ने कहा कि कार में बैठों बताता हूं। जब वह कार में बैठी तो अमन ने कहा कि वह उससे शादी करेगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उसके माता पिता को मार देगा। वह डर गई और कुछ नहीं बोली। इसके बाद थोड़ी दूर उतर कर दोनों बस में बैठे थे। अपने परिजन के साथ कोतवाली थाने पहुंची नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने अमन खान निवासी आलोट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी लगने के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी कोतवाली थाने पहुंचे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक