मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में भैंस खरीदने गए एक ग्रामीण ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने मालिक बताकर हजारों रुपए का चूना लगा दिया। जिसके बाद यह पूरा मामला थाने पहुंचा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

रविवार को जिला मुख्यालय में पशु हाट बाजार में ग्रामीण प्रताप सिंह भैंस खरीदने गया था। इसी दौरान उन्हें एक भैंस पसंद आई और भैंस मालिक देवी सिंह निवासी ग्राम पड़ाना से 70 हजार में उसका सौदा कर लिया। प्रताप सिंह उसे बयाना देकर बाकी रुपए लेने चला गया। सौदे के दौरान पास में एक युवक खड़ा था, जिसे प्रताप सिंह भैंस मालिक का साथी और भैंस मालिक खरीददार का साथी समझ रहे थे।

ये भी पढ़ें: गाय को पकड़कर पुलिस चौकी पहुंचे किसान: गाय को गौशाला भेजने और मालिक पर की कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

प्रताप सिंह बाकी के रुपए लेकर आया और अज्ञात युवक को 58 हजार रुपए दे दिए। पलक झपकते ही युवक वहां से रफू चक्कर हो गया। भैंस मालिक और खरीददार की इस बात को लेकर काफी गहमागहमी हुई और फिर मामला कोतवाली थाने पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: इंदौर में फिर पशु क्रूरता: दौड़ा-दौड़ा कर एक के बाद एक किया फायर, श्वान की मौत, घटना CCTV में कैद

एएसआई अजय जाट ने बताया कि प्रताप सिंह निवासी ग्राम लाला ने इसे लेकर लिखित में शिकायती आवेदन दिया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आगर मालवा में हर रविवार को हाट बाजार लगाया जाता है, जिसमे गाय, भैंस और बकरा-बकरी की खरीदी और बिक्री होती है, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों से किसान सहित दूर दराज से व्यापारी पहुंचते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m