मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले के एक गांव में मृत्युभोज (Mrityu bhoj) में शामिल ग्रामीण फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए। 180 से अधिक ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जिले नलखेड़ा क्षेत्र (Nalkheda) स्थित ग्राम लटूरी गेहलोत में मृत्यु भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। खाना खाने के बाद 180 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी लोगों को उल्टी और दस्त (Vomiting and Diarrhea) की समस्या हुई।
इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सोहन कनास और सीएमएचओ डॉ एस एस मालवीय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी बीमारों का ग्राम में ही इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक का कहना है कि अभी तक 184 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से कोई भी चिंताजनक स्थिति में नहीं है। फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक