मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन पर है। पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी आगर मालवा जिले में पुलिस ने 5 क्विंटल गांजे के साथ एक आरोपी को अरेस्ट किया है। इधर बड़वानी जिले में पुलिस ने करोड़ों का स्प्रिट जब्त किया है।
3 करोड़ के गांजे के आरोपी अरेस्ट
मनीष मारू, आगर मामलवा। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे के उज्जैन मार्ग स्थित कचनारिया फंटा से एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली। जिसमें 18 बोरो में 5 क्विंटल 20 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत 3 करोड़ 12 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा और ट्रक को जब्त कर मोड़ी सुसनेर निवासी गिरिराज पिता रामप्रसाद पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी विशाखापत्तनम से यह अवैध मादक पदार्थ लाया था, जो आगर मालवा जिले में ही सप्लाई किया जाना था।
स्प्रिट का अवैध परिवहन
समीर शेख, बड़वानी। जिले की सेंधवा थाना पुलिस ने स्प्रिट से भरा टैंकर और एक पिकअप को जब्त किया है। दरअसल, नेशनल हाईवे- 3 पर चेकिंग के दौरान टैंकर चालक पुलिस को देखकर भाग निकला। जब पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की जांच की तो उसमें स्प्रिट मिला, जिसका अवैध परिवहन किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने एक पिकअप भी जब्त किया है। पुलिस ने 35 हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया है। पुलिस के अनुसार जब्त माल और टैंकर की कीमत करीब 3 करोड़ 76 लाख 4 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस टैंकर को कब्जे लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक