मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बीते शुक्रवार की रात को सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरखेड़ा में घर के सामने बैठने की बात को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए थे। मारपीट के दौरान होकम सिंह पिता भेरूसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान आज मौत हो गई। 

Facebook पोस्ट से गरमाई राजनीति: भाजपा के दो नेताओं में छिड़ी ‘फेसबुक वार’, कॉमेंट कर कही ये बात

मृतक के बेटे जितेंद्र सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी गोविंद सिंह ने अभद्र व्यवहार करते हुए शिकायत दर्ज करने में लापरवाही करते हुए देरी की। जिससे उसके पिता की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें सुसनेर हॉस्पिटल से आगर रेफर किया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बेटे का आरोप है कि समय रहते उसके पिता को इलाज मिलता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। 

सार्वजनिक स्थलों पर Reel-Video शूट करने वाला आदेश 8 दिन बाद ही बदला, कलेक्टर ने दी बड़ी राहत

मौत के बाद आज शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज जन अस्पताल पहुंचे है। वहीं आरोपी पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामले में सुसनेर थाना प्रभारी का कहना है कि कोई लापरवाही नहीं हुई है हमने पीड़ित से पूछा था की वो पहले उपचार करना चाहते हैं या रिपोर्ट करवाना चाहते हैं। तब उन्होंने पहले रिपोर्ट लिखने की बात कही, पुलिस ने उनके कहे अनुसार रिपोर्ट दर्ज की है, मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले के आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m