मनीष राठौर, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में एक बकरी के बच्चे को विशालकाय अजगर ने अपने मुंह मे जकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अजगर को मार डाला। मामले की जानकारी लगने पर वन विभाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उज्जैन में फिर भक्तों के साथ मारपीट, VIDEO: हैदर ने अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से आए श्रद्धालुओं को पीटा, बचाने आईं महिलाओं को भी दी धमकी

मामला जिले के सुसनेर क्षेत्र के सिरपोई गांव का है। रविवार को एक अगजर ने बकरी के मेमने को जकड़ लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाल। ग्रामीण यहीं नही रुके, मृत अजगर को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा और बाद में जला दिया। इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

MP Election: चार राज्यों के 230 बीजेपी विधायक MP में डालेंगे डेरा, पीएम मोदी अगस्त के बाद सितंबर में भी कर सकते हैं प्रदेश का दौरा

सुसनेर के वन क्षेत्राधिकार चंदर सिंह पवार ने बताया कि वायरल वीडियो होने के बाद सोमवार रात वन विभाग की टीम तत्काल ग्राम सिरपोई पहुंची और मृत बकरी का शव जब्त किया। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। साथ ही अजगर की हड्डियां जब्त की गई। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे कार्रवाई की जा रही है।

शराबी पति ने दहेज के लिए पत्नी को बेरहमी से पीटा: घायल अवस्था में महिला को जनसुनवाई लेकर पहुंचे परिजन, एसपी से लगाई गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus