मनीष मारू, आगर मालवा। जिले के गुड़बेली गांव में एक महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की बलात्कार के बाद हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी समेत 4 लोगों पर केस दर्जकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अन्य की तलाश जारी है.

दरअसल, आगर मालवा जिले के ग्राम गुड बेली में झाड़ियों में 7 जनवरी को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ और पुलिस जांच में जुट गई. बड़ोद पुलिस ने महिला की शिनाख्त राम कुंवर बाई निवासी मारुबर्डिया के रूप में की.

इसे भी पढ़ें-  हिंदी में MBBS-इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, पीसी शर्मा बोले- हिंदी में पढ़ाई से डॉक्टर बनेंगे झोलाछाप, इंजीनियर बनाएंगे गांव में कुएं, बीजेपी ने किया पलटवार

पुलिस को अपनी तफ्तीश के दौरान पता चला कि महिला के प्रेम संबंध कुलमड़ी निवासी प्रहलाद सिंह के साथ चल रहे थे. महिला अपने चचेरे भाई की शादी में सुसनेर तहसील के ग्राम धानियाखेड़ी गई हुई थी, जहां से शादी करने के लिए महिला को लाने उसके प्रेमी प्रह्लाद ने अपने ममेरे भाई मांगू सिंह को भेजा. वहीं मांगू सिंह धानिया खेड़ी से महिला को बाइक पर लेकर आ रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उसकी नियत खराब हो गई. उसने पहले महिला का बलात्कार किया और विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला के शरीर से सारे जेवर और मोबाइल भी लू लिया. जुर्म छुपाने के लिए आरोपी अपने कपड़े फाड़कर गांव में आ गया और महिला के प्रेमी को डकैती और हत्या की झूठी कहानी बता दी.

इसे भी पढ़ें- महंगे शौक ने बनाया चोरः अय्याशी करने के लिए चलती ट्रेनों में करते थे चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, जेवर-नकदी और 2 कार जब्त

वहीं आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए दोस्तों से मदद भी मांगी, जिसके बाद मांगू सिंह, धारा सिंह और एक और मित्र जगदीश जंगल गए और महिला के शव को एक बोरे में भरकर ग्राम गुड़ बेली के जंगल में फेंक दिया, जब पुलिस को पता चला कि मांगूसिंह महिला को लेने गया था, तब कड़ाई से उससे  पूछताछ की. आरोपी पुलिस के सामने टूट गया और मामले का खुलासा कर दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus